छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार पर विराम के बाद प्रदेश की बची 13 सीटों की ओर दिग्गजों का रुख हो गया है। इसी क्रम में पीएम मोदी की आज पू्र्वांचल के दो जिलों सोनभद्र में और गाजीपुर में जनसभाएं हो रही है। 5.18 बजे : कांग्रेस सैनिकों और उन वीरों की माताओं का अपमान करती है। ऐसे लोगों को देश सजा देगा। जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिकों के बारे में कांग्रेस नहीं सोचती है। देश के हर शहर को बम धमाकों से बचाया। पाकिस्तान के हाथ में मोदी ने कटोरा पकड़ा दिया है।
5.12 बजे : अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि दलित बेटी को न्याय मिले, इसलिए कांग्रेस मामले को छिपा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि गहमर गांव की हर मां अपने बेटे को सीमा पर भेजती है। ये लोग जितनी भी गालियां मुझे देते रहें, मेरा ध्यान विकास पर रहेगा। आजादी के बाद हमारी पहली ऐसी सरकार है जिसने महिलाओं के लिए इतने काम किए हैं।
5.06 बजे : पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के लोग आज मुझसे मेरी जाति पुछ रहे है। मैं गरीब हूं और गरीबी हटाने के लिए पैदा हुआ हूं। मेरी जाति गरीबी है। अब तो गांव-गांव में डाकघर बैंक की सेवा देना शुरू कर रहे हैं। अब छोटे से छोटे किसान के बैंक खाते में सीधा पैसा आ रहा है, बीज और खाद के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ रहा है।
5.50 बजे : मनोज सिंहा के समर्थन में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि चाहे भ्रष्टाचार से लड़ने का मामला हो, या फिर आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने का काम, 5 वर्ष में आपके प्यार और समर्थन से मैं राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले ले पाया हूं। कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने तीन शब्दों के आधार पर देश चलाया है। उनका मंत्र है - "हुआ तो हुआ''। देश का किसान, अधूरी सिंचाई परियोजनाओं की वजह से पानी के लिए परेशान होता रहा, ये महामिलावटी कहते रहे। आज गाजीपुर, पूर्वांचल सहित पूरा पूर्वी भारत विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है गांव में सड़कें बन रही हैं, हाईवे के काम चल रहे है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन रहा है, रेलवे का अभूतपूर्व काम हुआ है।
4.45 बजे : पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गाजीपुर के आरटीआई मैदान के हेलीपैड पर पहुंचा। इसके बाद पीएम मोदी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया। मोदी-मोदी के नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा और मोदी को अपना भाषण रोकना पड़ा।
3.45 बजे : पीएम ने कहा कि विकास के हर प्रयास का विरोध इन महामिलावटी लोगों की आदत है। जन धन योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं हों, घर बनाने से जुड़ी योजनाएं हों, गरीबों से जुड़े हर काम पर इन लोगों ने हमारा मजाक उड़ाया है या काम को रोकने की कोशिश की है। पीएम ने कहा कि सरदार पटेल अगर देश के प्रधानमंत्री होते तो देश के किसानों की स्थिति कुछ ओर होती। हमने गुजरात में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई तो ये लोग उसका भी विरोध करने लगे। पीएम मोदी ने कहा कि रॉबर्ट्सगंज में कप प्लेट के निशान पर बटन दबाना है और आपको तो मालूम है कि मेरा तो बचपन से ही इन कप प्लेट से नाता रहा है। आज वो चौकीदार कप प्लेट को चमकाने आया है, जिसे वह बचपन में धोता था। इसके बाद 3.50 बजे पीएम मोदी सोनभद्र से गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।
3.40 बजे : पीएम मोदी ने कहा कि जब जनता जाग जाती है, जब वो इस अहंकार को पहचान जाती है तो 'हुआ तो हुआ' कहने वालों को 'हवा हो जाओ' कहने की हिम्मत जनता में होती है। सपा और बसपा के नेता ये नहीं बताते कि राष्ट्र के लिए उनकी नीति क्या है। वो जो भी बात करते हैं, उसमें सबसे ऊपर होती है, मोदी को गाली देना। सपा-बसपा, जिन्होंने पहले यूपी को बर्बाद किया वो अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं। जो पहले एक दूसरे को जेल भेजना चाहते थे वो आज उन्हें महल में भेजना चाहते हैं। देश को मजबूत बनाने का उनका तरीका क्या होगा, आतंकवाद से वो कैसे निपटेंगे, नामदार हों, बहन जी हों या बबुआ जी, वो आपको इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।
3.32 बजे : पीएम मोदी ने कहा कि देश घोटालों से घिर गया। देश का नाम दुनिया भर में बदनाम हुआ, लेकिन वो कहते रहे- 'हुआ तो हुआ'। सत्ता के गलियारों पर दलालों ने कब्जा कर लिया, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले देश को आगे बढ़ाने के लिए बड़े फैसले नहीं ले पाए और कहते रहे। कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया, देश की उम्मीदों को तोड़ा और ताल ठोक कर कहते रहे "हुआ तो हुआ"। जब राष्ट्रहित के बजाय, सिर्फ अपने परिवार का हित सर्वोपरि होता है, तो यही अहंकार, यही घमंड बोलता है 'हुआ तो हुआ'। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पूछते है कि मोदी की जाति क्या है? मोदी की जाति वही है जो इस देश के गरीब भाइयों की है।