अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या लाल कार्ड सपा-बसपा को ही जारी किए जाएंगे? क्या बीजेपी में हर कोई साफ है, क्या कोई ऐसा अपराधी पृष्ठभूमि वाला नहीं है जिसे रेड कार्ड जारी किया गया हो, बीजेपी लोगों को डराने की साजिश कर रही है ताकि वे अपना वोट न डालें।
अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम और भाजपा दूसरों को उन चीजों के लिए दोषी ठहराते हैं जो वे करते हैं या करना चाहते हैं। भाजपा जाति आधारित राजनीति कर रही है। विभिन्न जातियों और धर्मों के बीच नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है। उनकी सरकार झूठ और घृणा पर आधारित है। गठबंधन ने उस सरकार को ध्वस्त करने का फैसला लिया है जो घृणा पर बनी थी।