![]() |
मोइली(Photo): Bharat Rajneeti |
इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार सुबह कहा कि भले ही प्रधानमंत्री उनकी पार्टी का न बने, कांग्रेस का मकसद एनडीए को सत्ता से बाहर रखना है। आजाद का कहना है कि अगर यह पद हमें नहीं मिलता है, तो किसी और दल के नेता को पीएम पद के लिए समर्थन देंगे। इस बयान को विपक्षी दलों की एकता मजबूत करने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। ब्यूरो
राष्ट्रीय दलों से गठबंधन के इच्छुक नहीं राव
चुनाव परिणाम आने से पहले ही गैर भाजपा, गैर कांग्रेस सरकार की कोशिश में जुटे टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव संघीय मोर्चा बनाने के पक्ष में हैं। टीआरएस सूत्रों के अनुसार राव मुख्य राष्ट्रीय दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं करना चाहते। इसलिए वे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक में शामिल होने से बच रहे हैं। वह इस बैठक में जाकर खुद को यूपीए के साथ प्रतिबद्ध नहीं दिखना चाहते।