|
Bharat Rajneeti |
छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान के साथ अब तक कुल 482 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सातवें और आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां भी चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।
14 मई: दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट-
-बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छह चरणों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार यह चुनाव हार रही है। इस चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नैया डूब रही है। आरएसएस ने भी अब भाजपा का साथ छोड़ दिया है। सातवें और आखिरी चरण के चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सोमवार की शाम बारासात लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी प्रत्याशी काकोली घोष ने भाजपा कार्यकर्ता पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता के घर पुलिस ने छापेमारी की। वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता मुकुल रॉय ने काकोली घोष पर आरोप लगाया है कि काकोली के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के कार पर हमला किया।
-महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर का आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने जल संसाधन पर हो रही एक बैठक में अपशब्द का इस्तेमाल किया।
-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में रोड शो करेंगे। सोमवार को उन्हें जाधवपुर में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली थी। पश्चिम बंगाल में उनकी तीन रैलियां होनी थीं जिन्हें रद्द कर दिया गया। वहीं, दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभाओं को दी गई अनुमति वापस ले ली गई है। पार्टी नेताओ के अनुसार, 15 मई को योगी दक्षिण पश्चिम कोलकाता में बेहाला इलाके में जेम्स लॉग सारानी में जनसभा करने वाले थी। प्रशासन ने पहले इसके लिए अनुमति दे दी थी, लेकिन सोमवार को इसे वापस ले लिया गया।
-कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को दावा किया कि 23 मई के बाद भाजपा के कई विधायक उनकी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की स्थिरता को लेकर जाहिर की जा रही शंका भी खारिज की। वेणुगोपाल ने केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार बनने का दावा किया। कहा कि देश के लोग अब बदलाव के पक्ष में हैं और 23 मई को यह होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद भाजपा कर्नाटक सरकार को कैसे अस्थिर कर पाएगी? हम भाजपा के किसी विधायक को अपने पाले में लाने की कोशिश नहीं करने जा रहे, बल्कि 23 मई के बाद वे खुद कांग्रेस के पास आएंगे।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश, बिहार और चंडीगढ़ में रैली करेंगे। पीएम मोदी यूपी के बलिया में सुबह 11 बजे जनसभा करेंगे। इसके बाद बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के लिए रैली करेंगे। दोपहर दो बजे वह सासाराम में छेदी पासवान के पक्ष में जनसभा करेंगे और फिर शाम करीब छह बजे चंडीगढ़ में रैली करेंगे। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रोड शो करेंगे।
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में रैलियां करेंगे। एमपी के नीमच, उज्जैन और खंडवा में उनकी रैलियां होंगी। प्रियंका गांधी भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां और रोड शो करेंगीं। हिमाचल प्रदेश के मंडी के अलावे पंजाब के भटिंडा और गुरदासपुर में उनका कार्यक्रम आयोजित है।