बिना लाइसेंस लिए शुरू कर सकेंगे व्यापार
चांदनी चौक से कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से है। आम आदमी पार्टी की तरफ से पंकज गुप्ता भी यहां से अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
युवाओं को 22 लाख सरकारी नौकरी और गरीबों के लिए 72 हजार रुपए की वार्षिक आर्थिक सहायता की जानकारी देते हुए एक बेहतर भविष्य देने का वायदा किया। राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली का युवा केवल व्यापार करने या सरकारी नौकरी करने का सपना देखता है। लेकिन इस सरकार ने उसके सपने देखने पर ही प्रतिबंध लगा दिया। उनकी सरकार युवाओं को अपने सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अवसर देगी। राहुल ने बेरोजगारी को युवाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी बताया और कहा कि वे ग्राम पंचायतों में दस लाख युवाओं को भी नौकरी के अवसर देंगे।
सभा में हुई अव्यवस्था
राहुल गांधी की सोमवार की सभा दिल्ली के बेहद व्यस्त सदर बाजार क्षेत्र में आयोजित किया गया। उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ आये थे जबकि जगह काफी छोटी थी। सम्भवतः यही कारण रहा कि जनसभा में कुछ अव्यवस्था हो गई। भीड़ में कुछ लोग गिर पड़े और खुद को बचाने के लिए लोग तेजी से पीछे हटने लगे जिससे भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने स्थिति को संभाल लिया और कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पाई।