चंद्रबाबू नायडू बोले- प्रधानमंत्री बनने को मैं लालायित नहीं, चुनाव बाद सभी दल मिलकर तय करेंगे

बुधवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'निराश' मोदी केवल विपक्षी नेताओं के कपड़ों को लेकर चिंतित हैं। जब से उन्होंने 10 लाख रुपये का सूट पहना है, तब से उनका ध्यान सिर्फ कपड़ों पर है। वह सोचते हैं कि अन्य लोग भी इस तरह के महंगे कपड़े पहनेंगे, लेकिन विपक्षी दल पोशाक को महत्व नहीं दे रहे। केवल मोदी के लिए ही यह एक प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हर समय वह नए कपड़े पहनना चाहते हैं। सुबह के समय, दोपहर के समय और शाम के समय। जब वह विदेश जाते हैं तो अलग अलग तरह का ड्रेस कोड अपनाते हैं। नायडू ने यह बात प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर कही जिसमें मोदी ने कथित रूप से कहा था कि तथाकथित 'महागठबंधन' 23 मई को गायब हो जाएगा और विपक्षी दल एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देंगे। नायडू ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को धूमिल किया है।