Chini मीडिया ने भीरतीय नौसेना को बताया गैर-पेशवर, मिला करारा जवाब

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि भारतीय नौसेना की मौजूदा ताकत के पीछे उसका अथाह अनुभव और सही मौके पर घटनाओं से सही तरीके से निपटना है। उसने कठिनतम परिस्थितियों में जबरदस्त काम करके दिखाया है। एक सेना विशेषज्ञ के हवाले से चीनी मीडिया ने अपने लेख में लिखा है कि आईएनएस विक्रमादित्य जिस तरह से काम करता है वो इस युद्धपोत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
चीनी मीडिया ने लिखा है कि भारतीय नौसेना त्रुटिपूर्ण है और अपनी गलतियों से सबक नहीं लेती है। चीनी मीडिया ने यह लेख ऐसे समय पर लिखा है जब हाल ही में चीनी नौसेना के 70वें स्थापना दिवस के लिए भारत ने किंगदाओ में अपने दो युद्धपोतों को भेजा था। जिसमें विध्वंसक आईएनएस कोलकाता भी शामिल है। भारतीय युद्धपोत उन युदधपोतों में शामिल थे जिन्होंने परेड में शामिल हिस्सा लिया था।
शुक्रवार शाम को आईएनएस विक्रमादित्य में आग लग गई थी। जिसमें लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान की जान चली गई थी। आग लगने के बाद नौसेना ने बयान जारी करते हुए कहा था आग पर सही समय पर काबू पा लिया गया था और जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। बीजिंग के नौसेना विशेषज्ञ वी जेई का कहना है यह आग मशीनी समस्या की बजाए मानवीय भूल से लगने की संभावना ज्यादा है।