हीरालाल यादव को श्रद्धांजलि देते सीएम योगी - फोटो : Bharat Rajneeti
पद्मश्री और बिरहा सम्राट कहे जाने वाले हीरा लाल यादव के निधन पर पूरा देश आहत है। एक तरफ जहां बीते रविवार को हीरा लाल यादव के निधन पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर के शोक संवेदना व्यक्त की, वहीं मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बिरहा सम्राट के परिवार का दुख बांटने उनके आवास पर पहुंचे। मंगलवार की सुबह 9:10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हीरा लाल यादव के आवास पर पहुंचे। वहां सीएम योगी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान परिजनों को ढांढस बताते हुए सीएम योगी ने उनके दुख की घड़ी में साथ देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हीरा लाल यादव के निधन से अपूर्ण क्षति हुई है।
जिसको कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। हीरा लाल यादव के जाने की कमी ना केवल समाज को बल्कि लोकगीत और कला क्षेत्र से जुड़े हर लोग को महसूस हो रही है। इस दौरान परिजनों ने हीरा लाल यादव की प्रतिमा लगाने और मकबूल आलम रोड का नाम बदलकर हीरा लाल यादव मार्ग करने की मांग की।
परिजनों से बातचीत करते सीएम योगी - फोटो : Bharat Rajneeti
इस पर मुख्यमंत्री ने हीरा लाल यादव के प्रतिमा लगाने और मकबूल आलम रोड का नाम हीरा लाल यादव मार्ग रखने का आश्वासन दिया। हीरा लाल यादव के आवास पर मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक रुके और 9.25 बजे वहां से रवाना हो गए। हीरालाल यादव के पुत्र बचाऊ लाल यादव ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री ने जो भी आश्वासन दिया है, उसे पूरा करेंगे और वही उनके पिता की असली श्रद्धांजलि होगी।