राहुल का मोदी से सवाल- मैंने चैलेंज किया था, आपने मुझसे राफेल पर बहस क्यों नहीं की?
राहुल गांधी ने अनिल अंबानी पर भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा- मुझसे आप इतने कठिन सवाल पूछते हैं न्याय योजना पर सवाल पूछते हैं। आप मोदी जी से क्यों नहीं पूछते हैं? उनसे आप उनके कपड़े और खाने पर बात करते हैं। मीडिया उनसे बालाकोट के बारे में बातें करती है।
राहुल ने उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन पर कहा, मैं दोनों दलों का सम्मान करता हूं कि उत्तर प्रदेश में दोनों दलों ने चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया। जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल, मैंने कांग्रेस की विचारधारा को उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाया है।
राहुल गांधी ने कहा, "मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी को आगे कर यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराना है। हमारा दूसरा मकसद राज्य में कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाना है। तीसरा, हमलोगों का मकसद विधानमसभा चुनाव जीतने का है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता मायावतीजी, मुलायमजी, ममताजी, चंद्रबाबू नायडू जी नरेंद्र मोदी सरकार को समर्थन दे रहे हैं।
'मोदी के पास पैसा, हमारे पास सत्य'
राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में चुनाव आयोग का पक्षपाती रवैया सामने आया है। मोदीजी जो कहना चाहते हैं वो कह सकते हैं, जबकि हमें वही बातें कहने से रोका जाता है। चुनाव के पूरे शेड्यूल को देखकर ऐसा लगता है जैसे सब कुछ नरेंद्र मोदी के प्रचार को ध्यान में रख कर तय किया गया था। भाजपा और नरेंद्र मोदी के पास ढेर सारे पैसे हैं, जबकि हमारे पास सत्य है। राहुल गांधी ने नतीजों को लेकर कहा कि 23 मई को जनता अपना फैसला सुनाएगी और उसी के आधार पर हम आगे काम करेंगे।