मसूद अजहर पर भाजपा की जीत दिखावटी, पाकिस्तान में जेल में रहते बाप बन जाते हैं आतंकी: ओवैसी

पाकिस्तान में जेल में रहते बाप बन जाते हैं आतंकी
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, हमें बताइए- क्या आपने चीन के लिए कॉम्प्रोमाइज किया। हाफिज सईद भी ब्लैकलिस्ट हुआ था, क्या पाकिस्तान ने उसे पैसा देना बंद कर दिया है? हमें पता है कि पाकिस्तान हाफिज को वीआईपी की तरह ट्रीट करता है। 26/11 मुंबई हमले का साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी जेल में रहते हुए बाप बना था।
मालूम हो कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। वहीं, पाकिस्तान का भी दावा है कि वैश्विक आतंकी घोषित होने के बाद उसने हाफिज पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।