Bharat Rajneeti:- बस्ती में Congress के प्रचार गाड़ी से भारी मात्रा में रुपये की खेप बरामद, 24 लाख पकड़े
पुलिस द्वारा बरामद रुपये - फोटो : Bharat Rajneeti
Bharat Rajneeti:- बस्ती में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोनूपार के पास उस चेकिंग के दौरान कांग्रेस के प्रचार गाड़ी से भारी मात्रा में रुपये की खेप बरामद की है। गाड़ी में मौजूद चालक रवींद्र निवासी महसो और लालगंज निवासी राम उग्रह को गिरफ्तार कर लिया गया, चालक ने बताया की गाड़ी मालिक राम प्रकाश भी गाड़ी में मौजूद था, जो पुलिस की पकड़ से भाग गया।
रुपये के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया। बताया की महसो से वह गाड़ी लेकर बस्ती के लिए निकला था। सीओ सिटी आलोक सिंह के अनुसार रुपयों की गिनती की जा रही है। 24 लाख होने की खबर है। एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल भी मौके पर पहुंचे हैं।