CM Yogi ने तेज बहादुर पर साधा निशाना, बोले- प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश का मतलब देश से गद्दारी
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : Bharat Rajneeti
Bharat Rajneeti: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में माहौल बनाने के लिए दिग्गजों का आगमन शुरू हो गया है। वाराणसी में आने वाले सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में बुधवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करने आए थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश का मतलब देश से गद्दारी है। प्रधानमंत्री व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की एक संस्था है। कांग्रेस ने इस संस्था के जरिए देश का अपमान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस देश-प्रदेश में नकारात्मकता की राजनीति को बढ़ावा दे रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सहारनपुर में पीएम की हत्या की बात करने वाले को प्रत्याशी बना दिया तो सपा-बसपा ने दुश्मनों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचने वाले को उम्मीदवार बनाने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम ने देश का सम्मान विश्व में बढ़ाया। दुश्मन को भी अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। यही कारण है कि पीएम जब काशी में भाषण देते हैं तो पाकिस्तान में बैठा वहां का प्रधानमंत्री इमरान खान तक डर जाता है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकारों की मुहिम और योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।