चुनावी राज्यों पर बरसी पीएम मोदी की मेहरबानी, यूपी को पहले की तरह मिला सबसे ज्यादा महत्व

यूपी का दिखा दम
राज्यों में पीएम मोदी ने सर्वाधिक महत्व यूपी को दिया है। खुद यूपी के वाराणसी से सांसद पीएम मोदी ने इस राज्य में कुल 8 मंत्री (4 कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और तीन राज्य मंत्री) बनाए हैं। राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और पहले कार्यकाल के शुरुआत में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत महेंद्र नाथ पांडे को कैबिनेट मंत्री बनाया है।
अनुभव और युवा जोश में संतुलन
नई टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है। टीम में जहां एक ओर स्मृति ईरानी, अरविंद सावंत, अनुराग सिंह ठाकुर, नित्यानंद राय, देवश्री चौधरी, बाबुल सुप्रियो, संजीव बालियान के रूप में युवा चेहरे मौजूद हैं। वहीं राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, रामविलास पासवना जैसे अनुभवी चेहरे हैं।
छह राज्य प्रतिनिधित्व पाने में नाकाम
नई सरकार में 23 राज्यों को प्रतिनिधित्व मिला है। पूर्वोत्तर के अरुणाचल और असम को छोड़ कर पांच राज्य और आंध्रप्रदेश को नई सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। यूपी से पीएम समेत नौ, गुजरात के 7, महाराष्ट्र के छह, तमिलनाडु के 1, बिहार के 5, पंजाब के तीन, मध्यप्रदेश के 4, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान के तीन-तीन, पश्चिम बंगाल को दो उत्तरांखड, दिल्ली, गोवा, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल, छत्तीसगढ़, केरल को एक-एक मंत्री पद दिया गया है।