शपथ लेते ही जगनमोहन रेड्डी का पहला फैसला, बुजुर्गों की पेंशन 3000 रुपये की

सीएम बनने के बाद जगनमोहन ने जनता को सभी वादे पूरे करने का विश्वास दिलाया। समारोह में पूर्व सीएम और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू शामिल नहीं हुए। हालांकि, उन्होंने अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों को समारोह में शामिल होने के लिए भेजा।
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव व डीएमके नेता स्टालिन भी समारोह में शामिल हुए। तेलंगाना के अलग होने के बाद जगनमोहन आंध्र प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। जगनमोहन ने शपथ के बाद कहा, ‘दोनों तेलुगु राज्य (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) विकास चाहते हैं। दोनों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं।’
वहीं, चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘वे एक युवा नेता हैं। उन पर बड़ी जिम्मेदारी है। सिर्फ अच्छे रिश्तों और वार्ता से ही दो तेलुगु राज्यों का विकास संभव है। जगन लगातार 3-4 बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं।’