Kejriwal का बड़ा बयान, सातों सीटें जिताएं, सीलिंग रुकवा दूंगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ व्यापारी बातचीत में अपनी बर्बादी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार मानते हुए भी वोट नरेंद्र मोदी को देने की बात करते हैं। इसकी वजह वे राष्ट्रवाद को बताते हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे व्यापारियों को समझना चाहिए कि मोदी का राष्ट्रवाद फर्जी है। उन्होंने एक मायाजाल बना रखा है। व्यापारियों को इस मायाजाल से निकलकर सोचना चाहिए। सच्चाई खुद ही निकल आएगी।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाया है और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर इमरान फिर से मोदी को प्रधानमंत्री क्यों बनाना चाह रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के पाकिस्तान से सीक्रेट रिश्ते हैं। उनके गहरे, अंदरूनी रिश्ते हैं।
इस पर सवाल उठाने पर वह देश में एक चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमला करा देते हैं। ऐसे प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी कैसे हो सकते हैं? प्रधानमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि वह फलां-फलां राज्य के एमएलए खरीदकर विपक्ष की सरकार गिरा देंगे। जनतंत्र में खुलेआम एमएलए खरीदकर सरकार गिराने वाला प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है?