लोकसभा चुनावों के बाद राज्यसभा सीटों पर भाजपा-अगप में खींचतान
लोकसभा चुनावों के बाद असम में अब राज्यसभा की सीटों पर सत्तारुढ़ भाजपा व असम गण परिषद (अगप) में खींचतान शुरू हो गई है। नतीजों से ही पता चलेगा कि अगले महीने खाली होने वाली दो सीटों में एक अगप को मिलेगी या नहीं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एस. कुजूर का कार्यकाल खत्म होने की वजह से कांग्रेस कोटे की यह दोनों सीटें 14 जून को खाली होंगी। भाजपा ने वादे के मुताबिक इनमें से एक सीट अगप को देने का वादा किया था। लेकिन बदले सियासी समीकरणों में अब वह खुद दोनों सीटो पर उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है।
अगप महासचिव रामेंद्र नारायण कलिता कहते हैं कि लोकसभा की दस सीटों पर समर्थन के बदले भाजपा ने हमें राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया था। दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास ने कहा है कि उनको ऐसे किसी समझौते की जानकारी नहीं है।