Ram temple construction पर बोले मोहन भागवत : राम का काम करना है तो काम होकर रहेगा Bharat Rajneeti

मुरारी बापू के बाद मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुरारी बापू ने जो संदेश दिया है उसे याद रखना है। हमें राम का काम करना है और यह काम होकर रहेगा। राम हमारे मन में बसते हैं।
उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि जिस देश के लोग सजग, सक्षम, सक्रिय, बलवान और शीलवान होते हैं उस देश का भाग्य लगातार आगे बढ़ता रहता है। ऐसे में हम सभी को सक्रिय रहना होगा और लक्ष्य की तरफ बढ़ते जाना होगा।
संघ प्रमुख उदयपुर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय प्रशिक्षण शिविर के लिए शुक्रवार से चार दिनों के लिए उदयपुर प्रवास कर रहे हैं। भागवत ने कहा कि हमें कहां से चलना है और कहा जाना है इस बात को ध्यान में रखते हुए देश में काम करना है।