अल्पमत सरकार की अटकलों पर विधायकों से बोले M.P.CM. Kamal Nath- आप लोगों ने ही बनाया सीएम, क्या छोड़ दूं कुर्सी
कमलनाथ - फोटो : (Bharat Rajneeti)
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से मिली जीत से उत्साहित भाजपा के मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने के दावों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों के साथ रविवार को बैठक की। बैठक में सरकार की स्थिरता पर चिंतन के बीच कमलनाथ ने विधायकों से दो टूक पूछा कि आप ही लोगों ने मुझे सीएम बनाया है, आपलोग ही बताएं, क्या मैं कुर्सी छोड़ दूं? इस विधायकों ने एकजुट होकर उन पर भरोसा जताया और कहा कि सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
दरअसल, भाजपा के 'अल्पमत सरकार' के आरोपों के बाद कमलनाथ ने आनन-फानन में विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विधायकों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और मध्यप्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद व कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ भी मौजूद थे।
भाजपा के 'अल्पमत की सरकार' के आरोपों पर चर्चा करते हुए कमलनाथ ने विधायकों से दो टूक कहा कि
प्रदेश में कांग्रेस सरकार को कभी लंगड़ी-लूली, कभी वैशाखी के सहारे तो कभी अल्पमत में बताया जा रहा है। आप विधायकों ने ही मुझे दल का नेता चुना, मुख्यमंत्री बनाया। अब आप ही निर्णय करें कि क्या मैं यह कुर्सी छोड़ दूं?
इस पर निर्दलीय, सपा, बसपा और कांग्रेस के सभी विधायकों ने एकजुट होकर कहा कि हमें आप पर भरोसा है। आप चाहें तो विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करा लें। राज्यपाल के यहां परेड के लिए भी हम तैयार हैं। कमलनाथ ने चेताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें, झूठे वीडियो और अन्य फर्जी मैसेज चलाए जा रहे हैं। इनसे सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान रखें।