प्रतियोगिता जीतने वाले को मिलेगा 25 हजार का पुरस्कार, लोकपाल का लोगो और मोटो बनाएं

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लोग 13 जून तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। प्रतियोगिता की शर्तों के अनुसार, लोगो और मोटो आकर्षक और चार-पांच शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए। मोटो की भाषा हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी हो सकती है।
अधिकारी के मुताबिक, तय समयसीमा के दौरान मिलने वाली सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन लोकपाल द्वारा गठित चयन समिति करेगी। समिति का फैसला अंतिम और सभी के लिए बाध्यकारी होगा।
अधिकारियों ने बताया कि लोकपाल के मोटो के लिए अब तक 1239 और लोगो के लिए 365 प्रविष्टियां मिल चुकी हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 मार्च को लोकपाल के अध्यक्ष के तौर पर जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को शपथ दिलाई थी।