SP-BSP गठबंधन कोसों आगे, BJP की घबराहट बढ़ी: Akhilesh Yadav
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) - फोटो : Bharat Rajneeti
Bharat Rajneeti: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पिछले चार चरणों की तरह सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में भी सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने भाजपा को कोसों दूर छोड़ दिया है। इससे भाजपा खेमे में घबराहट व बौखलाहट है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो चरणों के मतदान में भी गठबंधन को जनता का समर्थन व विश्वास हासिल होगा।
अखिलेश ने कहा, लोकतंत्र के लिए यह परीक्षा की घड़ी है क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव की निष्पक्षता को दूषित करने में कसर नहीं छोड़ी है। सोमवार को जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें अधिकांश स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी आम बात हो गई हैं।
'लंबे इंतजार के बाद भी मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया गया'
अखिलेश ने कहा, निर्वाचन आयोग जनता के वोट देने के अधिकार की सुरक्षा करने में विफल साबित हो रहा है। कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबे इंतजार के बाद भी वोट नहीं डालने दिया गया। उन्होंने कहा, प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। जनता ने गलत नीतियों व वादाखिलाफी के कारण इन्हें नकार दिया है।