भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता - फोटो : bharat rajneeti
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गुप्ता ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैला कर उन्हें आपराधिक मामले में जेल भेजने की साजिश रची जा रही है। शिकायत दर्ज कराने के बाद विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार की विफलताओं को बेनकाब करने व जनहित मुद्दा सदन में उठाने के कारण उन्हें कई बार जबरन मार्शल से बाहर किया गया। मुख्यमंत्री को पता है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी हार रही है, इसलिए बहाना बनाकर जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश में हैं।
गुप्ता ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव का लाभ लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। आने वाले समय में कई और राजनीतिक पैंतरे देखने को मिलेंगे। केजरीवाल यह सब झूठ सोच-समझ कर फैला रहे हैं क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनका हश्र क्या होने वाला है। शिकायत दर्ज कराने के मौके पर भाजपा विधायक ओपी शर्मा, जगदीश प्रधान, आप के बागी विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत, अनिल बाजपेई भी उपस्थित थे।