मिग 29 विमान के ड्रॉप टैंक की वजह से लगी आग, गोवा एयरपोर्ट पर कुछ घंटों के लिए आवागमन बंद Bharat Rajneeti
बताया जा रहा है कि मिग 29K विमान टेक ऑफ करते समय तकनीकी कारणों से ड्रॉप टैंक गिराना पड़ा। ड्रॉप टैंक के गिरते ही आग लग गई और सुरक्षा के मद्देनजर विमानों का आवागमन रोक दिया गया। नौसेना के प्रवक्ता का कहना है कि विमानों की आवाजाही शुरू कराने के लिए हर स्तर से प्रयास हो रहे हैं। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
क्या होता है ड्रॉप टैंक
लड़ाकू विमानों में तेल ढोने की एक क्षमता तय होती है। इससे अतिरिक्त तेल ढोने के लिए अलग से तेल टैंक जोड़े जाते हैं, जिन्हें ड्रॉप टैंक कहा जाता है। अतिरिक्त तेल ढोने से विमान की उड़ान क्षमता बढ़ जाती है।