भारत-मालदीव के रिश्तों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को मिलेगा 'निशान इजुद्दीन' सम्मान Bharat Rajneeti
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (फाइल फोटो) - फोटो : Bharat Rajneeti
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे पर मालदीव जा रहे हैं। उनकी यात्रा से पहले मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान निशान इजुद्दीन से नवाजा जाएगा। यह विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने कहा, 'आज प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें सम्माननीय निशान इजुद्दीन से नवाजा जाएगा।'
प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान देने का फैसला राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने किया। प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर मालदीव पहुंचेंगे। उन्हें शनिवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इस सम्मान से नवाजा जाएगा। उन्हें यह सम्मान इसलिए दिया जाएगा क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत और मालदीव के बीच दोस्ती को मजबूती मिली और दोनों देशों के बीच दशकों पुराने रिश्तों पर उत्तरोत्तर कार्य हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी अरब और रूस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है।
सऊदी ने दिया द किंग अब्दुलअजीज साश सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब ने चाप अप्रैल को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान द किंग अब्दुलअजीज साश से नवाजा था। इसे सऊदी स्टेट के संस्थापक अब्दुल अजीज अल सऊद के नाम पर दिया जाता है। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी से पहले शिंजो अबे, कैमरन, ओबामा और पुतिन को भी मिल चुका है।
रूस ने दिया ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल सम्मान
12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया था। भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मोदी को इस सम्मान के लिए चुना गया था। मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कजाखस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और अजरबैजान के राष्ट्रपति गेदर अलिव को भी रूस का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है।