पीएम मोदी और मनोज तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर आया मैसेज

इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं जहां शीर्ष नेताओं को इस तरह की धमकी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी केरल यात्रा के पहले भी इसी तरह की एक धमकी दिए जाने का भी मामला सामने आया था।
दरअसल, श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों के बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि भारत में भी आतंकी हमलों को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों पर भी हमले की आशंका जताई गई है। यही कारण है कि इस तरह की किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।