आज आजमगढ़ जाएंगे अखिलेश यादव, मतदाताओं का जताएंगे आभार
फाइल फोटो : bharat rajneeti
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 जून सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने आजमगढ़ जाएंगे। वह वहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
याद रहे कि अखिलेश ने आजमगढ़ में लगभग 2.59 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ का पराजित किया है। वह रात्रिविश्राम भी आजमगढ़ में ही करेंगे।
गाजीपुर भी जाएंगे
अखिलेश अगले दिन 4 जून मंगलवार को को 11.30 बजे गाजीपुर में जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी नेता स्व0 विजय यादव उर्फ पप्पू यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे।