शाह को मिलेगा संसद भवन के आर्किटेक्ट का बंगला, नए सांसदों के लिए तैयार हुए लुटियन जोन के 36 फ्लैट
अधिकारी ने बताया कि इन 36 फ्लैट को बनाने में करीब 80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जबकि इनके लिए 92 करोड़ रुपये स्वीकृत थे। इनका निर्माण अक्तूबर 2017 में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि इन फ्लैट को सीपीडब्ल्यूडी ने दशकों पुराने फ्लैट को तोड़ कर बनाया है। इस बीच सरकार ने नवनिर्वाचित सांसदों के रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था की है। गौरतलब है कि अतीत में नए सांसदों को पांच सितारा होटलों में ठहराया जाता था, जिसकी काफी आलोचना होती थी। बाद में उस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया।
शाह को मिलेगा संसद भवन के आर्किटेक्ट का बंगला
17वीं लोकसभा में चुनकर आए सांसदों के लिए शुरू हो रहे आवास आवंटन में गृह मंत्री अमित शाह के हिस्से में एक खास बंगला आ सकता है। यह बंगला है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आवंटित रहा लुटियन जोन में कृष्ण मेनन मार्ग पर बंगला संख्या 6ए। ब्रिटिश काल में 8, हेस्टिंग्स रोड के नाम से पहचाने जाने वाले इस बंगले से एक इतिहास और भी जुड़ा है।
इतिहासकार स्वप्ना लिडले के मुताबिक, ब्रिटिश शासन के दौरान नई दिल्ली यानी लुटियन जोन के निर्माण का सिलसिला शुरू होने पर यह बंगला संसद भवन का डिजाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट हर्बर्ट बेकर का निवास स्थान रहा है यानी इसी बंगले में बैठकर बेकर ने दुनिया भर में स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध भारतीय संसद का खाका खींचा था। बेकर ने ही रायसीना हिल पर नार्थ और साउथ ब्लॉक का डिजाइन बनाया था, जहां से भारत सरकार का पूरे देश पर नियंत्रण चलता है।