अनंतनाग हमले को लेकर गृह मंत्रालय में बैठक, कांग्रेस ने सरकार से की उचित कार्रवाई की मांग

बता दें दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को बाइक सवार दो आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर पहले अंधाधुंध गोलियां बरसाईं फिर ग्रेनेड हमला किया। घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल उमर मुजाहिदीन ने ली है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इसमें जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा है, "अनंतनाग में एक आतंकी हमले में पांच बहादुर सीआरपीएफ जवान शहीद हुए और चार घायल हुए हैं, ये सुनकर चिंतित हूं। हमारे जवानों की वीरता को मेरा सलाम।
सरकार और खुफिया एजेंसियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हमलों पर अंकुश लगाया जा सके।"