पत्रकार गिरफ्तारी मामला: राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर तंज Bharat Rajneeti

गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मूर्खतापूर्ण ढंग से व्यवहार कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए पत्रकारों को रिहा करने की जरूरत है।

बता दें कि प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताते हुए उनकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल किया था, जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए पत्रकार प्रशांत कनौजिया को मंगलवार को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि अवकाशकालीन पीठ ने कनौजिया को जमानत देते हुए कहा कि आजादी का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता। पीठ ने कहा कि जमानत देने का यह मतलब नहीं है कि वह सोशल मीडिया पर डाले गए पत्रकार के ट्वीट्स या पोस्ट्स को सही ठहरा रही है।