गंदी कुर्सी देखकर भड़कीं साध्वी प्रज्ञा, ढाई घंटे तक कोर्ट में खड़ी रहीं Bharat Rajneeti

शुरू में विशेष जज वीएस पडलकर ने उन्हें कमरे के पीछे आरोपियों के लिए बने कठघरे में बैठने को कहा। बेंच पर बैठने से पहले उनके सहयोगी ने लाल मखमली कपड़ा बिछाया। उस पर साध्वी अपने सह-आरोपियों सुधाकर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी के साथ बैठीं।
बाद में जब जज ने उन्हें विटनेस बॉक्स में बुलाया और पूछा कि क्या उन्हें कुर्सी चाहिए। इस पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वह खड़े रहना पसंद करेंगी। 15 मिनट के अंतराल के बाद जब फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो जज ने फिर पूछा, मैं मानवीय आधार पर पूछ रहा हूं, आप बैठना चाहेंगी या खड़ी रहना चाहेंगी।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें गले में संक्रमण है, इसलिए उन्हें सुनने में दिक्कत है। इस पर जज ने विटनेस बॉक्स के पास कुर्सी रखने का आदेश दिया और कहा, यदि वह चाहें तो उस पर बैठ सकती हैं।