बिजली के फिक्स चार्ज में राहत जल्द, सीएम केजरीवाल ने डीईआरसी को पुरानी दर लागू करने को कहा
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) : bharat rajneeti
खास बातें
-दिल्ली सरकार ने बिजली का फिक्स चार्ज 125 रुपये की जगह 20 रुपये करने की पहल की
आम आदमी पार्टी पूरे तरह से चुनावी मोड़ में आ गई है। विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बिजली के फिक्स चार्ज से राहत देने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (डीईआरसी) को पुराने फिक्स चार्ज को लागू करने की बात रखेंगे। यह बातें उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा में आम लोगों की शिकायत सुनने को दौरान कहीं।
मुख्यमंत्री ने बिजली के फक्स चार्ज बढ़ने के पीछे डीईआरसी को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि पिछले बार सरकार से बिना पूछे ही फिक्स चार्ज फाइनल कर लिया गया था। पहले फिक्स चार्ज 20 रुपये प्रति किलोवाट था जो डीईआरसी ने बिना सरकार से पूछे बढ़ाकर सवा सौ रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया। जो पहले से पांच गुणा अधिक है। आदेश जारी होने के बाद सरकार के पास कोई चारा नहीं था। पिछले 11 महीने से इस तरह की चार्ज को लेकर दिल्ली वाले परेशान हो रहे हैं।उन्होंन दावा किया कि अगले महीने से बिजली का रेट कम हो जाएंगे। डीईआरसी एक बार फिर बिजली का रेट तय करने वाली है। सरकार ने डीईआरसी को बोला है कि फिक्स चार्ज के जो रेट पहले थे वही लागू किया जाए। उम्मीद करता हूं कि डीईआरसी का आदेश अगले महीने आ जाएगा और जुलाई से दिल्ली वालों की समस्या दूर हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2018 में डीईआरसी ने गर्मी शुरू होते ही बिजली के फिक्स चार्ज में 2.5 से लेकर 6.5 गुना तक का बढ़ोतरी की थी। 2 किलोवाट लोड वाले घरों में बिजली के फिक्स चार्ज को 20 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया था।
डेढ़ लाख नये सीसीटीवी लगेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में नये सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। आधुनिक तकनीक से लैस करीब डेढ़ लाख सीसीटीवी जल्द ही लग जाएगा। नई दिल्ली की जनता से उन्होंने कहा कि पिछले बार अगर आप लोग वोट नहीं देते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं बन पाता।
पंद्रह साल मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को आप लोगों ने ही हरा कर मुझे मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने यह भी पूछा किया आखिर क्या बात हुई, क्या गलती हुई की आप लोगों ने मुझे लोकसभा चुनाव में वोट दिया।
आम आदमी पार्टी एक छोटा पौधा है, इसे मरने नहीं दीजिएगा:केजरीवाल
बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि हमने तो आपकों ही वोट किया था, लेकिन वोट कहा गया यह पता नहीं चल पा रहा है। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि लोकसभा में भले ही मोदी को वोट मिला लेकिन विधानसभा में आप को ही वोट देंगे।
इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक छोटा पौधा है, उसे मरने नहीं दीजिएगा। बचा कर रखिएगा। 70 साल में किसी पार्टी की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के लिए नहीं किया उतना आम आदमी पार्टी की सरकार ने साढ़े चार साल में कर के दिखाए, जिसकी विदेशों में भी तारीफ हो रही है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी बिजली और पानी से जुड़ी लोगों की समस्या पर गंभीरता दिखा रही है।