लालू यादव के जन्मदिन पर नहीं दिखे तेजस्वी यादव, जदयू ने कसा तंज

एक तरफ दिल्ली स्थित राजद कार्यालय 'राबड़ी भवन' में मीसा भारती, जयप्रकाश यादव और मनोज झा ने केक काटकर सादे समारोह में लालू यादव के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की, तो वहीं पटना राजद कार्यालय में पटना जिला अध्यक्ष देवमुनि यादव, पूर्व मंत्री सीताराम यादव और महासचिव भाई अरुण ने 72 पौंड का केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं की आखें लालू यादव के बड़े बेटे और राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को ढूंढती रहीं, लेकिन वो न पटना और न ही दिल्ली के कार्यक्रम में दिखे। पिता के जन्मदिन समारोह में उपस्थित न होने पर प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हद है कि आपने अपने पिता को ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी। जिसकी बदौलत आपका वजूद है, उनको ट्वीट पर बधाई। असल में आपको संस्कार मिले ही नहीं। यही वजह है कि आज बीमार लालू अकेले जेल में हैं और आपलोग ऐश में हैं। साबित हो गया कि आप अपनों के लिए भी पूरी तरह सियासी हैं। आपको अपने पिता से प्रेम नहीं है। आप पत्थर दिल हैं।
संजय सिंह ने कहा कि एक वक्त था जब लालू प्रसाद के जन्मदिन पर उनके आवास से लेकर पार्टी कार्यालय तक में जश्न होता था। लेकिन उनके बेटे के चलते इस बार उनका जन्मदिन बदरंग हो गया। केक कटा तो जरूर लेकिन फीका और उत्साह के बगैर।
उधर तेजप्रताप यादव ने अपने पिता के जन्मदिन के दिन छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लोकतांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर पर चुनाव कराया, जिसमें उनके मीडिया प्रभारी सृजन स्वराज ने गगन यादव को हरा कर जीत हासिल की।