ममता बनर्जी ने योजना आयोग को नीति आयोग से बताया बेहतर, वापस लाने की मांग की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी - फोटो : Bharat Rajneeti
पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के पुनर्गठन का विरोध करते हुए कहा कि योजना आयोग (प्लानिंग कमीशन) नीति आयोग के कहीं ज्यादा प्रभावी था। उन्होंने कहा कि यह (योजना आयोग) नीति आयोग की तुलना में ज्यादा सफल रहता। योजना आयोग को वापस लाना चाहिए। 15 जून को नीति आयोग के शासन परिषद के बैठक के बारे में मिले पत्र के बारे में बनर्जी ने कहा कि यही पत्र मुझे पहले भी दिया गया था।
11 जून को पुनर्स्थापित की जाएगी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा
14 मई को कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज में स्थापित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने के मामले में बनर्जी ने कहा कि ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा 11 जून को दोपहर 1.30 बजे पुनर्स्थापित की जाएगी। दरअसल, कोलकाता में चुनाव के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प हुई थी। इसके बाद इलाके में कई हिंसक घटनाएं हुई थीं। घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने टीम का गठन किया है। प. बंगाल के नवनियुक्त गृहमंत्री अलापन बंदोपाध्याय और 5 सदस्यों की कमिटी इस मामले की जांच करेगी।
प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने पर बोलने से किया इनकार
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके के ममता के लिए कार्य करने की बात पर बनर्जी ने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करेंगी। उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मुद्दा बताते हुए इस पर बात करने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार ममता ने उन्हें प. बंगाल में होने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए बतौर चुनावी रणनीतिकार या कहें कि राजनीतिक रणनीतिकार अपने साथ जोड़ा है। इस बारे में जब प्रशांत किशोर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो ममता बनर्जी को 2015 से जानते हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ममता ने उनसे संपर्क किया।