बसपा नेता हत्याकांड: पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
यूपी पुलिस : bharat rajneeti
बसपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही युवक व उसके दो पुत्रों समेत तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बुधवार को चार टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शामली के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी शौकत उर्फ मांगा की मंगलवार शाम करीब सात बजे हींड पुलिया के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना था कि जमीनी रंजिश के चलते शौकत की हत्या की गई है। रात में ही मृतक के भाई मुस्तकीम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गांव के ही एक जमीनी विवाद के मुकदमे में तीन भाइयों के एक पक्ष की पैरवी कर रहा था। जिस पक्ष के साथ शौकत था कोर्ट ने उसी के हक में फैसला दिया।
वहीं फैसले के बाद शौकत बाइक से घर लौट रहा था। उसी समय लतीफ उसके पुत्र इंतजार और आसमौहम्मद निवासी हरड़ फतेहपुर और एक अन्य बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने ओवरटेक करते हुए शौकत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। सिर और कमर में गोली लगने से शौकत गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आरोप लगाया कि इसी रंजिश में दूसरे पक्ष के लतीफ ने अपने बेटों और साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लतीफ, इंतजार, आसमौहम्मद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपियों को चार टीमें ढूंढ रहीं
पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपियों की तलाश करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। घटना के बाद रातभर पुलिस हरड़ फतेहपुर, सोंटा रसूलपुर सहित अन्य संभावित ठिकानों पर आरोपियों की तलाश में दबिश डालती रही। इसके बाद बुधवार तड़के से फिर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश डाल रही है।
तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मंगलवार रात से ही आरोपियों की तलाश करने के लिए दबिश डाल रही है। शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - संदीप बालियान, थाना प्रभारी