चुनाव में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे डॉ. रमाशंकर से दरोगा ने की बदसलूकी, एसएसपी ने किया निलंबित
पीएम मोदी (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डॉ. रमाशंकर पटेल और उनके दो साथी भाजपा नेताओं से शुक्रवार को राजातालाब चौकी पर दरोगा ने बदसलूकी की। इसके साथ ही तीनों लोगों को चौकी से भाग जाने को कहा।
दीपापुर गांव निवासी डॉ. रमाशंकर पटेल अपने दो साथियों भाजपा के जिला मंत्री सदानंद सिंह और जिला महामंत्री राजेश राजभर के साथ जमीन संबंधी समस्या के समाधान लिए राजातालाब चौकी पर गए थे। डॉ. पटेल के अनुसार ढढोरपुर ग्रामसभा में उन्होंने जमीन खरीदी है।
चहारदीवारी बनवाने के लिए उन्होंने पुलिस बल की मदद मांगी थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा गया शिकायती पत्र चौकी पर आने पर दरोगा श्रीकांत पांडेय ने उन्हें फोन कर बुलाया था। डॉ. पटेल ने बताया कि उनके दोनों साथी भाजपा नेताओं ने अपना परिचय बताया तो दरोगा ने पूछा कि राज्य मंत्री हैं या कैबिनेट मंत्री हैं।
भाजपा नेताओं ने बताया कि वह अपने संगठन के पदाधिकारी हैं तो दरोगा ने कहा कि वह किसी को नहीं जानते हैं। डॉ. पटेल के अनुसार दरोगा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को ही कुछ नहीं समझते हैं तो उनके प्रस्तावक को क्या समझेंगे। इसके साथ ही दरोगा ने अनापशनाप बोलना शुरू कर दिया तो चौकी पर मौजूद सिपाही भी उनसे दुर्व्यवहार करने लगे।
घटना से क्षुब्ध डॉ. पटेल, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने एसएसपी को फोन कर जानकारी दी। एसएसपी ने डॉ. पटेल को अपने कैंप कार्यालय पर बुलाया और उनकी शिकायत सुन कर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद एसएसपी ने सीओ सदर से जांच करा कर राजातालाब चौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय को निलंबित कर दिया।