सीएम आज करेंगे पॉलिथिन, गोवंश और पौधरोपण की समीक्षा, सफाई व नाला टैपिंग पर भी होगी चर्चा
फाइल फोटो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहरों की साफ-सफाई पर समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें सभी मंडलायुक्त, नगर आयुक्त और प्रबंध निदेशक हिस्सा लेंगे। बैठक में पौधारोपण, पॉलीथिन पर रोक और नमामि गंगे समेत 9 बिंदुओं पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बैठक में शहरों की सफाई, पॉलीथिन पर रोक, नगरीय क्षेत्र में गोवंश संरक्षण, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, शहरों में नालों को टैप किए जाने की प्रगति, एसटीपी के निर्माण की प्रगति, नमामि गंगे और पौधरोपण अभियान की प्रगति की समीक्षा होगी।
लखनऊ के लोक भवन सभाकक्ष में यह समीक्षा बैठक होगी। बैठक में कमिश्नर, नगर आयुक्त, जल निगम के एमडी को तलब किया गया है। नगर विकास विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव, ऊर्जा, वित्त, पशुधन, पर्यावरण, आवास विभाग के प्रमुख सचिव को भी बुलाया गया है।