कर्नाटक: येदियुरप्पा को मोदी-शाह का निर्देश, कांग्रेस-जेडीएस सरकार को गिराने की कोशिश न करें

येदियुरप्पा ने गठबंधन के सहयोगियों से राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा और यह साफ किया कि उनकी पार्टी सरकार को अस्थिर करने के लिए कोई कोशिश नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक नेता ने खुद चार नेताओं को भाजपा के पास भेजा था ताकि गठबंधन सरकार को अस्थिर किया जा सके। उन्होंने कहा, 'प्रथम दृष्ट्या यह खेल सिद्धारमैया का लग रहा है और इसे भाजपा के खर्च पर नहीं खेला जाएगा।'
येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी को सत्ता में आने की कोई जल्दी नहीं है। राज्य इकाई के पास जिम्मेदार विपक्षी पार्टी के तौर पर कार्य करने की सभी क्षमताएं मौजूद हैं। हालांकि उन्होंने मध्यावधि चुनाव की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'मैं इस समय मध्यावधि चुनाव को लेकर अटकलें नहीं लगाना चाहता।' पार्टी के सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा के बयान बताते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व राज्य में सरकार बनाने को लेकर चिंतित नहीं है।