वाराणसी के सारियां पुलकोहना ईदगाह में ईद की नमाज अदा करते मुस्लिम बंधु - फोटो : bharat rajneeti
वाराणसी समेत पूर्वांचल में ईद की नमाज के बाद त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बुधवार सुबह लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इसके साथ ही पूर्वांचल के गाजीपुर, जौनपुर, मऊ और वाराणसी समेत सभी जगह शांतिपूर्वक धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया।
मंगलवार शाम को वाराणसी में मगरिब की नमाज के बाद इज्तेमाई रुहय्यते हेलाल कमेटी की बैठक नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफिज मस्जिद में हुई, जिसमें चांद का ऐलान किया गया। बैठक में मौलाना मुफ्ती, बातिन नोमानी, मौलाना अब्दुल्लाह नासिर, मौलाना अब्दुल मतीन, मौलाना यूनुस, मौलाना जियररह्यान, मौलाना वलीउल्लाह, मौलाना आखिर, मौलाना अब्दुल जाहिर, मौलाना अबू सईद और कमेटी के कन्वीनर मुहम्मद अशरफ एडवोकेट उपस्थित रहे। इसके साथ कमेटी ने बुधवार को ईद-उल-फित्र मनाने का ऐलान किया।

गाजीपुर में सेवराई के गोड़सरा ईदगाह में नमाज पढ़ते लोग : bharat rajneeti
मंगलवार को ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही फिजा में ईद मुबारक की सदाएं गूंज उठीं। चांद की तस्दीक होने के साथ ही ईद की अंतिम तैयारियों ने जोर पकड़ लिया। बाजारों की रौनक दोगुनी हो गई थी।

मऊ जिले के पहाड़पुरा ईदगाह पर नमाज़ अदा करते मुस्लिम बंधु : bharat rajneeti
चांद रात में जमकर हुई खरीदारी :उधर ईद का चांद नजर आते ही रोजा इफ्तार के बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ गई थी। अभी तक जिन लोगों की खरीदारी कुछ शेष रह गई थी, उन्होंने चांद रात को जमकर खरीदारी की। किसी ने सेवई की खरीदारी की तो किसी ने कपड़े की। कोई कुर्ता पाजामा तो कोई जूते मोजड़ी खरीदते नजर आया।

वाराणसी के बाजार भीड़ से रात भर गुलजार रहे: bharat rajneeti
चांद रात होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ रही। सबसे अधिक भीड़ मुस्लिम बाहुल्य बाजार तकिया में देर रात तक रही। इसके अलावा नई सड़क, गोदौलिया, गिरजाघर, पीलीकोठी, बजरडीहां सहित सभी मुस्लिम इलाकों में रात भर बधाई देने और खरीदारी करने का दौर चलता रहा। ऐसे में नई सड़क क्षेत्र में मेले जैसा माहौल रात भर रहा।