ईवीएम से मतदान पर हो जनमत संग्रह, मोइली बोले- कम से कम शक तो दूर हो जाएगा
EVM : bharat rajneeti
कांग्रेस ने ईवीएम पर फिर सवाल उठाए हैं। सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि ईवीएम को लेकर गंभीर संदेह हैं और इसके इस्तेमाल पर जनमत संग्रह होना चाहिए। यह जनमत संग्रह भी उन्होंने ईवीएम की बजाय मतपत्र से कराने की वकालत की है। मोइली ने जोर देते हुए कहा कि अब देश की जनता ही यह निर्णय करे कि चुनाव ईवीएम से हों या फिर से मतपत्र का उपयोग होना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि ईवीएम मशीनों पर हर कोई संदेह कर रहा है। यह बहुत गंभीर मसला है। मेरा मानना है कि अमेरिका जैसे कई देश ईवीएम के बाद फिर से ‘मैनुअल’ (मतपत्र) मतदान कराने लगे हैं। उन्होंने जोर दिया कि गंभीर संदेह के मद्देनजर चुनाव आयोग और सरकार को मतपत्र की ओर लौटना चाहिए।
मोइली के मुताबिक जनमतसंग्रह से हमें सच पता चल जाएगा। भले ही जनता का फैसला राजग के पक्ष में जाए लेकिन कम से कम शक तो दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पर उठ रहे शक दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने भी कुछ नहीं किया। हाल ही में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी ईवीएम पर कई तरह के संदेह होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बिना आग के धुआं नहीं उठता। मोइली की ताजा टिप्पणी सोनिया के बयान के बाद आई है।