Home Minister Amit Shah की बढ़ी सुरक्षा, आईएएस साकेत कुमार बने निजी सचिव Bharat Rajneeti
अमित शाह - फोटो : Bharat Rajneeti
आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव (पीएस) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार 29 जुलाई 2023 तक अपने पद बने रहेंगे। कुमार को पिछले साल ही तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का पीएस नियुक्त किया गया था।
आईएएस अधिकारी एम आई जमीर को महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का पीएस बनाया गया है। वह इस पद पर 22 जुलाई 2020 तक रहेंगे। जमीर कर्नाटक कैडर के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें 2015 में ईरानी का पीएस नियुक्त किया गया था। ईरानी उस वक्त केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री थीं। तमिलनाडु कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का पीएस बनाया गया है। वह 27 अगस्त 2021 तक इस पद पर रहेंगे। आशीष ने पिछले साल कुछ वक्त के लिए जितेंद्र सिंह के पीएस के तौर पर काम किया था।
गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा और कड़ी की गई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने उनके आवास पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री की सुरक्षा की समीक्षा की, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया गया। वर्तमान में शाह को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की ओर से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
गृहमंत्री शाह जल्द ही नए आवास में शिफ्ट हो सकते हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आवंटित था। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए शाह को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ब्लैक कैट कमांडो द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिल्ली पुलिस द्वारा दी जा रही सुरक्षा को तब तक जारी रखा जाएगा, जब तक सेना पूरी जिम्मेदारी नहीं संभाल लेती। अधिकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह के आवास पर सुरक्षा फिलहाल अर्द्धसैनिक बलों द्वारा दी जा रही है।