Jammu and Kashmir assembly elections के लिए राज्य के भाजपा नेता करेंगे अमित शाह को रिपोर्ट
नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा नेताओं के भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, महासचिव संगठन राम लाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलने के आसार है। इन बैठकों में प्रदेश से केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. जितेंद्र सिंह व सांसद जुगल किशोर शर्मा के भी मौजूद रहने की संभावना हैं। एक जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा के प्रबंधों व तैयारियों पर भी चर्चा होने के आसार है।
इस बारे में प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर वह व महासचिव संगठन अशोक कौल 13 और 14 जून को शाह व अन्य केंद्रीय नेताओं व मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और राज्य के हालात पर चर्चा की जाएगी।