केंद्र और भाजपा बंगाल में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है : ममता

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, "वे (भाजपा) विभिन्न सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के जरिये फर्जी खबरें फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। केंद्र सरकार और (भाजपा) पार्टी के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में हिंसा या दंगा होने की स्थिति में केंद्र की भी राज्य सरकारों के बराबर जिम्मेदारी होती है।
उन्होंने कहा, "अगर किसी राज्य में कोई दंगा या हिंसा होती है, तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती।"
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने संदेशखाली में हुई हत्याओं के मद्देनजर उनकी सरकार को एडवाइजरी भेजने के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, "यह (पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काना) एक रचा हुआ खेल है। मेरी आवाज को दबाना उनकी खेल का हिस्सा है, क्योंकि वे जानते हैं कि ममता बनर्जी उनके खिलाफ आवाज उठाने वाली देश की एकमात्र व्यक्ति हैं। हमारी सरकार को गिराने की यह साजिश सफल नहीं होगी।"
उन्होंने कहा, "यही कारण है कि एडवाइजरी राज्य सरकार को भेजी गई थी। लेकिन मैं इस पर नहीं बोलूंगी क्योंकि मुख्य सचिव पहले ही इस पर अपना जवाब दे चुके हैं।"
केंद्र ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर रविवार को "गहरी चिंता" व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव होने के बाद भी जारी "बेरोकटोक हिंसा" राज्य सरकार की नाकामी को दिखाता है।