नौसेना में शामिल होंगे एमएच-60आर हेलीकॉप्टर, अमेरिका के साथ होगी 17,500 करोड़ की डील
एक अधिकारी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अमेरिका से अक्तूबर-नवंबर तक यह सौदा कर लिया जाएगा। संभावना है कि सौदे पर हस्ताक्षर होने के 18 महीने बाद डिलीवरी होनी शुरू हो जाएगी और 2022 तक सभी एमएच-60आरएस भारत आ जाएंगे।' यह हेलीकॉप्टर एजीएम-114 हेलफायर मिसाइल, एमके 54 टॉरपीडो और सटीक मारक क्षमता वाले सिस्टम रॉकेट से लैस होंगे। दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर को फ्रिगेट, डेस्ट्रॉयर और विमान वाहक के जरिए संचालित किया जा सकेगा।
अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने अप्रैल में भारत को संभावित एमएच-60आर की बिक्री के बारे में कांग्रेस को सूचित किया था। रक्षा मामलों के विशेषज्ञ सेवानिवृत्त एडमिरल सुदर्शन श्रीखंडे ने कहा, '24 एमआरएच कई सालों से लंबित हैं और इनके शामिल होने से नौसेना को फायदा मिलेगा। यह हेलीकॉप्टर हमारे विरोधियों के लिए चिंता का विषय होगा। हमें ऐसे और हेलीकॉप्टरों की आवश्यकता है।'
इसके अलावा नौसेना 111 नौसेना उपयोगिता हेलीकॉप्टर बनाने की योजना पर भी विचार कर रही है। यह हेलीकॉप्टर भारत में रणनीतिक साझेदारी (एसपी) मॉडल के तहत बनाए जाएंगे। इनके जरिए फ्रांस के चेतक चॉपर को बदला जाएगा। इस परियोजन के लिए सोमवार से प्रतिस्पर्धी विदेशी कंपनियों की तकनीकी बोलियों को आमंत्रित किया गया है।