यूपी: बाग की रखवाली कर रहे वृद्ध की निर्मम हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस - फोटो : bharat rajneeti
यूपी के हरदोई जिले में सोमवार को वृद्ध की निर्मम हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आम के बाग के अंदर वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
यह घटना संडीला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मीतो की है। यहां अंबर (75) पुत्र श्यामलाल कस्बा निवासी मैकू के बाग की रखवाली करता था। सोमवार सुबह चक्कर रोड स्थित झाड़ी शाह बाबा की मजार के पीछे स्थित आम के बाग में अंबर का शव पड़ा मिला।
सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है। उधर से निकल रहे लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। परिजन रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि किसी मवेशी के हमले से अंबर की मौत हुई है। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।