दरवेश हत्याकांड: परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, हत्या को बताया सोची समझी साजिश
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव हत्याकांड में परिजनों ने एक बार फिर जांच को लेकर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जांच की दिशा बदलने का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि उनके करीबियों को जबरन झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है। जबकि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। विगत 12 जून को आगरा के दीवानी परिसर में उप्र बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस जांच में इंस्पेक्टर सतीश यादव को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इसे लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई है।
दरवेश के भाई पंजाब सिंह ने प्रधानमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है लेकिन मामले में दोषियों को बचाने के लिए मृतका के करीबियों को झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की सच्चाई को दबाने के लिए पुलिस की जांच की दिशा बदलने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच कराई जाए।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या के बाद परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अब तक परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कोई बंदोबस्त नहीं किया है। परिजन आरोपियों से जान का खतरा बता रहे हैं। ऐसे में परिजनों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ खासा रोष है।
दरवेश के भतीजे सनी यादव ने कहा कि पुलिस हमारे रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। लेकिन, मनीष शर्मा को छोड़ दें तो अब तक न तो मनीष की पत्नी वंदना और न ही विनीत गुलेचा की गिरफ्तारी की गई है। इससे साफ है कि जांच की आड़ में बड़े खेल की तैयारी की जा रही है।