दिल्ली: विजेंद्र गुप्ता का केजरीवाल पर निशाना, कहा- सीएम का झूठ, गरीबों को मकान देना राजनीति
विजेंद्र गुप्ता-अरविंद केजरीवाल - फोटो : bharat rajneeti
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल दिल्ली वालों के आगे एक और झूठ लेकर आए हैं। दिल्ली सरकार गरीबों को मकान देने पर राजनीति करने लगी है। इसे लेकर 675 जेजे क्लस्टर में सर्वे भी कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री आवास योजना की जगह अपनी योजना लागू करने के नाम पर गरीबों से धोखा कर रहे हैं। केंद्र की योजनाओं के खिलाफ चलना मुख्यमंत्री केजरीवाल की आदत बन चुकी है।आरोप है कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू नहीं होने दे रही है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब तक जितनी भी घोषणाएं दिल्ली सरकार ने की हैं, वह जनता के लिए नहीं बल्कि चुनाव में फायदा लेने के लिए की गई हैं। फिर चाहे वह मेट्रो या डीटीसी में महिलाओं की फ्री यात्रा हो या फिर अब गरीबों को मिलने वाले मकान। दिल्ली सरकार के पास गरीबों को मकान दिलाने की कोई योजना नहीं है। फिर भी सरकार केंद्र की योजना पर अपना अधिकार जमाने में लगी है।
गुप्ता ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम से किसी भी तरह की योजना का कोई जिक्र तक नहीं है। न कागजों पर ये योजना है और न ही इसे लेकर कभी कोई चर्चा हुई लेकिन दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अब गरीबों पर राजनीति कर रहे हैं।