किसे क्या मिला, क्या हुआ सस्ता-महंगा? पढ़ें बजट 2019 की हर खबर
nirmala sitharaman - फोटो : bharat rajneeti
नई सरकार का बहुप्रतीक्षित बजट पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच जुलाई को संसद में इसे पेश किया। बजट 2019 से जुड़ी सभी खबरें और विश्लेषण यहां पढ़ें।
बजट 2019: जानें बजट में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश कर दिया। दो घंटे 10 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई नई योजनाओं के एलान के साथ कई वस्तुओं के काम घटाने और बढ़ाने की घोषणा की। इस बजट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। सरकार ने दोनों पर एक रुपये की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल एक रुपये महंगे हो जाएंगे।
बजट 2019: नौ स्लाइड्स में समझिए मोदी सरकार 2.0 के पहले बही-खाता का पूरा हिसाब-किताब
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया। दो घंटे 10 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई नई योजनाओं के एलान के साथ कई वस्तुओं के दाम घटाने और बढ़ाने की घोषणा की। इस बजट की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं
आम बजट 2019: सत्ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने बताया बेदम...किसने क्या कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में पूर्ण आम बजट पेश किया। बजट में एक ओर जहां गरीबों को कुछ तोहफे दिए गए वहीं सुपररिच यानी बहुत ज्यादा अमीर लोगों पर आयकर की दर बढ़ाई गई है। दूसरी तरफ मध्यम वर्ग को कोई रियायत नहीं मिली है। हालांकि मध्यम वर्ग के लिए घर खरीदने के लिए कर्ज पर मिलने वाली छूट को दो लाख से बढ़ाकर साढ़े तीन लाख कर दिया गया है।
ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े में बजट लेकर पहुंचीं वित्त मंत्री, चिदंबरम ने कसा तंज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट के कागजों को सूटकेस की जगह लाल कपड़े के फोल्डर में लाने पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तंज कसा है। चिदंबरम ने कहा कि भविष्य में जब कांग्रेस का वित्त मंत्री बजट पेश करेगा तो वह डॉक्यूमेंट को आईपैड में ले जाएगा।
Budget 2019: निर्मला के बजट में उत्तराखंड के हाथ खाली, अब 15वें वित्त आयोग से उम्मीद
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में ग्रीन बोनस मिलने का सपना टूट गया है। बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नीति आयोग के समक्ष ग्रीन बोनस की जोरदार पैरोकारी कर आए थे। नीति आयोग ने भी पर्यावरणीय सेवाओं के एवज में हिमालयी राज्यों को वित्तीय अनुदान दिए जाने पर अपनी सहमति जताई थी। लेकिन शुक्रवार को पेश हुए बजट में ग्रीन बोनस का जिक्र तक नहीं हुआ।
हेमा मालिनी से स्मृति ईरानी तक, जानिए मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले ये 4 सेलेब्स?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में बजट पेश किया। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया। खास बात है कि निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालीन वित्त मंत्री हैं। बजट पेश होने के बाद आम हो या खास हर कोई अपनी राय रख रहा है।
Budget 2019: सीएम त्रिवेंद्र ने बताया गांव-गरीब और किसान का बजट, कांग्रेस ने कहा दिशाहीन
पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट को गांव-गरीब और किसान के कल्याण का बजट बताया है। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पहली फुलटाइम महिला वित्तमंत्री के तौर पर बजट पेश करने के लिए विशेष बधाई दी।
अगर आपकी आय है आठ से 20 लाख रुपये तो इतना बचेगा टैक्स
बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि अब इस वित्त वर्ष (2019-20) में भी लोगों को पुरानी दरों के हिसाब से टैक्स की गणना करनी होगी। हालांकि वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में दी गई पांच लाख की छूट को बरकरार रखा है।