Rajneeti News: बाराबंकी: बाइक की मांग पूरी न होने पर निकाह के 24 घंटे में ही पत्नी को दे दिया तलाक

रविवार को पुत्री की चौथी लाने के लिए तैयारियां चल रही थी कि इस बीच कुतुबुद्दीन को पुत्री के ससुराल से फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है। इस पर परिजन पुत्री की ससुराल पहुंचे।
आरोप है कि नवविवाहिता ने बताया कि दहेज में बाइक न मिलने की बात पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। विवाहिता के परिवार के लोगों ने ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया। शाह आलम ने सबके सामने ही पत्नी को तलाक दे दिया। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तीन तलाक का मामला संज्ञान में आया है।