रिटायरमेंट के 40 साल बाद रक्षा मंत्रालय को इस शख्स दिया 1 करोड़ का दान

प्रसाद ने बताया, ‘सौभाग्य से यह व्यवसाय चल निकला। मैंने अपने परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद सोचा कि मुझे रक्षा सेवा से जो कुछ मिला, उसको लौटाना चाहिए। तब मैंने रक्षा मंत्रालय को 1.08 करोड़ रुपये देने का फैसला किया।’
प्रसाद सोमवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें चेक सौंपा। उन्होंने समाज की मदद करने के लिए पॉल्ट्री फार्म में 30 सालों तक कड़ी मेहनत की। बाद में उन्होंने एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की।
जब उनसे पूछा गया कि उनके परिवार ने इसकी इजाजत दी, तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मैंने अपनी संपत्ति में से बेटी को दो फीसदी, पत्नी को एक फीसदी और शेष 97 फीसदी हिस्सा समाज को लौटा दिया। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह यह देख कर खुश हुए कि एक छोटे से सिपाही ने जीवन की पूरी जमा पूंजी रक्षा मंत्रालय को दे दी।