कर्नाटक: जेडीएस विधायक को पार्टी छोड़ने के बदले 40 करोड़ रुपये के ऑफर का वीडियो वायरल
कर्नाटक में बनते-बिगड़ते समीकरणों का इशारा - फोटो : bharat rajneeti
कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं की तरफ से भाजपा पर एचडी कुमारस्वामी की सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के आरोप के बीच जेडीएस के एक विधायक का वीडियो वायरल हो गया है। बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो में जेडीएस विधायक के. महादेव पार्टी छोड़ने के बदले 40 करोड़ रुपये का ऑफर दिए जाने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि वीडियो में अपनी पिरियापटना विधानसभा सीट के कुछ लोगों से बात करते दिखाई दे रहे विधायक ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह ऑफर किसने दिया है। बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार से आए पैसे की बदौलत कर्नाटक में विधायकों की खरीदारी किए जाने का आरोप लगाया था।
हालांकि राज्य भाजपा नेतृत्व ने कांग्रेस के इन आरोपों को आधारहीन करार दिया था। लेकिन स्थानीय न्यूज चैनलों पर प्रसारित हुए इस वीडियो से यह मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है। वीडियो में महादेव हाल ही में विधानसभा से इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी विधायक रमेश जारखोली को ऐसा किए जाने के लिए 80 करोड़ रुपये मिलने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सत्यता जानने के लिए विधायक महादेव से कोशिश करने पर भी संपर्क नहीं किया जा सका।