Rajneeti News: सुरक्षा मांगने इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, बंदूक के बल पर गेट से हुआ अपहरण

प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एसएन साबत ने बताया कि दपंती इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सुरक्षा की मांग के लिए आए थे। सोमवार सुबह अदालत परिसर से अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपहरण की खबर के बाद पुलिस अलर्ट हुई। जिसके बाद नाकेबंदी कर दी गई। बिजनौर की गाड़ी बताई जा रही है, जिसे फतेहपुर में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है।